Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

IIT पटना में 547 सीटों पर होंगे एडमिशन, इस बार बढ़ाई गई सीटें


इस बार पटना IIT में सीटों में इजाफा किया गया है. इस से पहले IIT पटना में केमिकल इंजीनियरिंग में 67, सिविल इंजीनियरिंग में 83, कंप्यूटर साइंस में 83, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 83, मोटोलॉजिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग में 44, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 83 सीटें हैं। इस बार 547 सीटों पर दाखिले होंगे। सुपरन्यूमेरिकल के तहत 10 फीसदी सीटों की बढ़ोतरी की गई है। इधर, पुराने सात आईआईटी में आईआईटी कानपुर में 22, गुवाहाटी में 20, रुड़की में 3 सीटें बढ़ी हैं। वहीं रोपड़ में 32, हैदराबाद में 45, जम्मू में 13, धारवाड़ में 15 सीटें बढ़ी हैं. खड़गपुर में 4, पलक्कड़ में 18 सीटों की कमी हुई है. ऐसे में 2022 की तुलना में 2023 में सभी आईआईटी में 228 सीटों पर अधिक नामांकन होगा। इसके साथ ही एनआईटी और आईआईईएसटी शिवपुर की 598 महिला पूल सुपर न्यूमेरिकल सीटों सहित 23 हजार 997 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 744 और सीटों पर प्रवेश ट्रिपलआईटी की कुल 6146 सीटों और जीएफटीआई की 6078 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें ट्रिपल आईटी में फीमेल पूल सुपर न्यूमेरिकल के लिए 305 सीटें शामिल हैं। साल 2020 में ट्रिपल आईटी की 5 हजार 643 सीटों पर एडमिशन दिया गया था। ऐसे में इस साल ट्रिपल आईटी की 503 और सीटों पर प्रवेश मिलेगा। जोसा काउंसलिंग इस साल IIT, NIT, ट्रिपल IT और GFTI में कुल 52 हजार 453 सीटों पर प्रवेश देगी, जो कि 2020 की तुलना में 2437 अधिक है। 

इस बार देश के 23 आईआईटी में 16 हजार 232 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। जिसमें सुपर न्यूमेरिकल कोटे से महिला पूल में 1534 सीटें आवंटित की जाएंगी। वर्ष 2020 में कुल 16 हजार तीन सीटों पर प्रवेश दिया गया था। सीट मैट्रिक्स जोसा द्वारा जारी किया गया है। 

सोर्स : हिंदुस्तान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ