कैसे काम करती हैं इलेक्ट्रॉनिक कार
इलेक्ट्रिक वाहनों के अंदर दहन इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक मोटर से स्टार्ट किए जाते हैं और इनमें ईंधन टैंक के बजाय बैटरी लगी होती है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार में कुछ - न - कुछ कम्पोनेंट बड़ी भूमिका निभात है। इसे बहुत से कम्पोनेंट के द्वारे जोड़े जाते हैं जैसा बैटरी, चार्ज पोर्ट, डीसी/डीसी कन्वर्टर, इलेक्ट्रिक टैक्शन मोटर, ऑनबोर्ड चार्जर, पावर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर, थर्मल सिस्टम, ट्रैक्शन बैटरी पैक और ट्रांसमिशन आदि शामिल होते हैं
इलेक्टिक कार कितने प्रकार के होते हैं :-
इलेक्टिक कार तीन तरह की होती हैं।
1.प्लग-इन-इलेक्ट्रिक (Plug-in electric) :
इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिसिटी के द्वारा चलाई जाती है और इसको पावर तभी मिलती है जब इसे प्लग लगाकर चार्ज कि जाती है।
2.प्लग-इन-हाइबब्रिड (Plug-in hybrid) :-
इस कार को इलेक्ट्रिसिटी के द्वारा चलाई जाती है लेकिन इसके साथ में पारंपरिक फ्यूल इंजन यानी पेट्रोल या डीजल इंजन की सुविधा भी दी जाती है . जिसके वजह से चार्ज खत्म होने पर आप इसको पेट्रोल या डीजल इंजन पर कार चला सकते हैं।
3.Hybrid-electric car
इस कार को मुख्यतौर पर पेट्रोल या डीजल इंजन के द्वारा चलाई जाती है लेकिन इसके साथ में इलेक्ट्रिक बैटरी की सुविधा भी दी जाती है जिससे रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिये चार्ज की जाती है. इस कार को बैटरी से प्लग इन कर चार्ज नहीं करना पड़ता है
कैसे आती है धीमी चार्जिंग की समस्या:-
निजी लाइट-ड्यूटी स्लो चार्जर का उपयोग कर घर पर इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में 12 घंटे तक का समय लग जाता है, पर धीमी चार्जिंग की इस तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए देश भर में चुनिंदा चार्जिंग स्टेशन ही उपलब्ध किए गए हैं
भारत जैसे बड़े और घनी आबादी वाले देश के लिये इन चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बहुत कम है।
इलेक्ट्रिक कारें इतनी महंगी क्यों हैं
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण नई तकनीक का होना इसके रिसर्च और डेवलपमेंट के पीछे होने बाले खर्च है. इससे भी ज्यादा इन कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और मोटर की कीमत इन कारों की कीमत को बहुत ज्यादा महंगी कर देती है.
भारत मे इलेक्ट्रिक कार कितने रुपए की आती है?
- टाटा नेक्सन Rs. 7.70 - 14.18 लाख*
- टाटा पंच Rs. 6.00 - 9.54 लाख*
- टाटा टियागो Rs. 5.45 - 7.90 लाख*
- टाटा हैरियर Rs. 14.80 - 22.35 लाख*
- टाटा अल्ट्रोज़ Rs. 6.35 - 10.25 लाख*
- टाटा सफारी Rs. 15.45 - 23.76 लाख*
- टाटा टिगॉर Rs. 6.10 - 8.84 लाख*
- टाटा टियागो एनआरजी Rs. 6.50 - 7.80 लाख*
- टाटा योद्धा पिकअप Rs. 6.95 - 7.50 लाख*
- टाटा टियागो ईवी Rs. 8.49 - 11.79 लाख*
- टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक Rs. 12.49 - 13.75 लाख*
- टाटा नेक्सन ईवी प्राइम Rs. 14.99 - 17.50 लाख*
- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स Rs. 18.34 - 20.04 लाख*
भारत में साल 2023 के दौरान लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक करें :-
MG AIR EV CAR
यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, इसे भारत में 2023 की पहली समीक्षा में लॉन्च करने की उम्मीद देखने को मिल रही है । हैचबैक को इंडोनेशिया में हुऐ G-20 शिखर सम्मेलन में देखा गया था और इसको सरकारी प्रतिनिधियों द्वारा एक आधिकारिक वाहन के रूप में उपयोग किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत भारत में लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है। इसको एक बार चार्ज करने पर 200 - 300km के बीच की रेंज बताया जा रहा है। सिंगल फ्रंट-एक्सल फिटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इस कार में लगभग 68 hp का पावर कनेक्शन से जुड़ा है
Mahindra XUV400 EV CAR
भारत में Mahindra XUV400 साल 2023 में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक देखने को मिलेगी । जो कि जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा ।इसको एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देखने को मिलेगा, इस कार को 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो सकता है, जिससे आप अपनी कार को जल्द से जल्द चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 17 से 20 लाख रुपये के बीच रहने बाला है।
Hyundai Ioniq 5 EV CAR
भारत में हुंडई कंपनी के द्वारा आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार IONIQ - 5 का अनावरण होने की उम्मीद कि जा रही है। इसे पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। E-JMP प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 480 किमी तक की दुरी का सफर कर सकते है । इस कार को सिर्फ 20 मिनट में लगभग 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। हुंडई कंपनी के द्वारा खुलासा किया गया है कि ग्राहक अपने EV कार को इंटीरियर को कस्टमाइज कर सकेंगे।
TATA Altroz EV CAR
टाटा मोटर्स कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में से एक यह अपनी लोकप्रिय और आंतरिक दहन इंजन (ICE) हैचबैक अल्ट्रोज़ का एक इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने की उम्मीद कि जा रही है। Altroz EV कंपनी के Ziptron हाई-वोल्टेज तकनीक से लैस होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 250 से 300 km की दुरी तय करने की उम्मीद है। मामूली इलेक्ट्रिक कार विशेष परिवर्तनों के साथ इसके ICE संस्करण के समान डिजाइन की सुविधा होने की सबसे अधिक उम्मीद है। इसको केवल 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं ।
Frequently asked question electric car
EV CAR के चार्ज करने में कितना समय लगता है?
इलेक्ट्रिक कार डीसी चार्जर की मदद से लगभग 2 घंटे से कम समय में बैटरी को फुल चार्ज हो किया जाता है कार का इलेक्ट्रिक मोटर 129ps और 245 m का पॉवर जेनरेट करता है. घर पर इन्स्टॉल किए गए चार्जर के द्वारा बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 8 घंटे का समय लगते हैं. DC चार्जर के द्वारा बहुत जल्दी चार्ज जाती है लेकिन DC चार्जर मार्केट में बहुत महंगी मिलती है।
भारत के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें कौन सी हैं?
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago एवं EV है. कंपनी के द्वारा इस नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 रुपये तक आती है।
इलेक्ट्रिक कार को कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकता है?
इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज बैटरी करने पर इसको 550 km रेंज तक चलाया जा सकता है. हाईवे पर 120km/hr के स्पीड से इसे 600 km की रेंज तक चलाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ